दिल्ली डेस्क

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना से स्थित तेजी से बिकड़ी जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण के रिकार्ड 1024 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं इस दौरान 13 मरीजों की की इसके कारण मौत हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 मई की देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 1024 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 281 हो गई। वहीं 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 316 तक पहुंच गया।
दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार यहां फिलहाल वायरस के 8470 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 7495 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं। 2196 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से  197 आईसीयू और 31 वेंटिलेटर पर हैं। सबसे अधिक संक्रमित 635 एलएनजेपी में भर्ती हैं। इनमें से 25 आईसीयू में और दो वेंटिलेटर पर है। एम्स, दिल्ली और झज्जर में कुल 536 संक्रमितों का इलाज चल रहा है । इनमें 17 आईसीयू और चार वेंटिलेटर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here