बिजनेस डेस्क

मुंबईः वैश्विक स्तर पर मिश्रित संकेतों और घरेलू स्तर पर बैंकिंग तथा वित्त समूह में हुई खरीदारी के बूते शेयर बाजार में 27 मई को तीन फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। आज बीएसई का सेंसेक्स 995 .92 अंक और एनएसई का निफ्टी 285.90 अंकों की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स 27 मई को 31605.22 अंक पर और एनएसई 9314.95 अंक पर बंद हुआ। आज दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में खरीदारी कुछ सुस्त रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत बढ़कर 11467.63 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 10619.01 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में हेल्थकेयर 0.84 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त दर्ज की गई। बैंकिंग 7.31 प्रतिशत, वित्त 5.64 प्रतिशत, आईटी 3.0 प्रतिशत, टेक 2.65 प्रतिशत और धातु 2.68 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2497 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1378 बढ़त में और 948 गिरावट में रहा, जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here