संवाददाताः छात्र अब सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं अपने जिले में दे सकते हैं। सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। ।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 27 मई को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने है कहा कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन से कई छात्र अलग-अलग जगहों पर फंस गए थे। उनमें से कई बाद में अपने घर भेज दिए गए, लेकिन बोर्ड की 12वीं के कुछ बाकी पेपरों की परीक्षाएं होनी है। इसके अलावा दिल्ली के उत्तर- पूर्वी जिले में 10वीं बोर्ड की कुछ परीक्षाएं बाकी रह गई थी जिसे बोर्ड ने दोबारा कराने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण कई छात्र फिर से अपने परीक्षा केंद्रों में आकर परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए बोर्ड ने फैसला किया है कि जो छात्र इस समय जिस जिले में हैं, वे वहीं परीक्षा केंद्र पर अपने परीक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने वाले छात्र 15 जून तक अपने जिले में परीक्षा केंद्रों को यह सूचित कर दें कि वे वहीं अपनी परीक्षा देना चाहते हैं।