Subscribe for notification
राष्ट्रीय

लद्दाख में चीन से तनाव बरकरा, बेग ओल्डी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य जारी रखेगा भारत

प्रखर प्रहरी डेस्क

लद्दाखः भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर तनाव बरकरार है। हालांकि चीन के रूख में थोड़ी सी नरमी आई है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। इसी बीच सेना के शीर्ष कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 27 मई को यहां शुरू हुआ। इस सम्मेलन में इस मुद्दे से संबंधित तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। आगे की रणनीति पर भी गहन मंथन होने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अलग अलग बैठकों में चीन से लगती सीमा पर स्थिति की समीक्षा की। इन बैठकों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अपने रूख पर दृढ है। वह दौलत बेग ओल्डी के अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य को जारी रखेगा। चीनी सेना द्वारा इस क्षेत्र में सैनिकों का जमावड़ा बढाये जाने के बाद भारत ने भी संबंधित क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या और अन्य साजो सामान भेजने जैसे कदम उठाये हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे का समाधान बातचीत और राजनयिक स्तर पर ही होगा, लेकिन चीनी गतिविधियों को देखते हुए भारत को अपनी तैयारी को भी पुख्ता करना होगा।
इस बीच चीनी राजदूत ने इस मुद्दे पर नरमी दिखाई और कहा कि दोनों देशों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके संबंधों और परस्पर सहयोग पर मतभेदों की छाया नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों को अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। एक- दूसरे की विकास संबंधी गतिविधियों को सही नजरिये से देखना चाहिए। इस बीच चीन से आ रही रिपोर्टों में भी सीमा पर स्थिति को ‘कुल मिलाकर स्थिर’ बताया गया है। चीनी विदश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा को बनाये रखने की प्रतिबद्धता के साथ- साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता का भी पक्षधर है। उन्होंने कहा कि चीन और भारत की सीमा पर स्थिति कुल मिलाकर स्थिर तथा नियंत्रण में है। भारत पहले ही कह चुका है कि उसकी ओर से ऐसी कोई गतिविधि नहीं की गई है जिससे सीमा पर तनाव पैदा हो।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चिरपरिचित अंदाज में दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है। ट्रंप ने टि्वट कर कहा है कि हमने भारत और चीन दोनों को बता दिया है कि अमेरिका उनके बीच बढते सीमा विवाद में मध्यस्थता करने को तैयार है। धन्यवाद।
 आपको बता दें कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच पेगांग झील क्षेत्र में गत पांच और छह मई को झड़पें हुई थीं। इसके बाद दोनों के सैन्य अधिकारियों की करीब पांच बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।
 

Shobha Ojha

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

16 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

16 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

1 day ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

1 day ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

2 days ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

2 days ago