Subscribe for notification

वक्त की जरूरत है जनसंख्या नियंत्रण कानून

बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी, मानव विकास सूचकांक, प्रति व्यक्ति आय और संसाधनों की कमी इस बात की तरफ इशारा करती है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कितनी सख्त जरूरत है

2050 में भारत की जनसंख्या 160 करोड़ के आकड़े को पार कर जाएगी। तेजी से बढ़ती जनसंख्या देश के आर्थिक विकास और हमारे संसाधनों के लिए बेहद खतरनाक है। देश में दो बच्चों की नीति बनाने की मांग एक लंबे वक्त से उठ रहे हैं। मगर राजनीतिक कारणों के चलते इस माकूल मांग पर किसी भी सरकार ने कानून बनाना वाजिब नहीं समझा। सत्तर के दशक में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार ने परिवार नियोजन की नीति को बढ़ावा देना शुरू किया था। मगर यह योजना भी वक्त के साथ लालफीता शाही की भेंट चढ़ गई। सरकार ने अगर वक्त रहते जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन पर सशक्त कानून नहीं बनाया तो आने वाले वक्त में देश की स्थिति बहुत खराब हो सकती है। भारत के पास संसाधनो के सीमित भंडार है। जबकि उसके पडोसी देश चीन के पास भारत से तीन गुणा अधिक जमीन है और अपार संसाधनों के भंडार है। चीन आज दुनिया को इसलिए आंख दिखाता है क्योंकि उसने अपने यहां कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर रखा है। हमारी सरकार भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने की दिशा में काम कर रही है। जिसकी राह में बढ़ती हुई आबादी एक बड़ा रोडा है। चिंताजनक बात यह हैं कि भारत के एक समुदाय में जन्मदर तो कम हो रही है, मगर दूसरे समुदाय की जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब लालकिले के प्राचीर से जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठाया तो देश में इस बात को लेकर आस बंधी थी कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर कोई प्रभावी कानून लाएगी।हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इससे पूर्व 20 फरवरी 2000 में तत्कालिन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने न्यायमूर्ति वेंकटचलैया के नेतृत्व में संविधान समिक्षा आयोग का गठन किया था। इस आयोग के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस वेंकटचलैया थे जबकि जस्टिस सरकारिया, जस्टिस जीवन रेड्डी और जस्टिस पुन्नैया इसके प्रमुख सदस्य थे, साथ ही इस आयोग में पूर्व अटॉर्नी जनरल केशव परासरन, सोली सोरोब जी, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा, सांसद सुमित्रा महाजन, वरिष्ठ पत्रकार सीआर ईरानी और पूर्व राजदूत आबिद हुसैन भी इस आयोग के सदस्य थे। इस आयोग व्दारा चुनाव सुधार, न्यायिक सुधार, प्रशासनिक सुधार और जनसंख्या नियंत्रण के लिए सुझाव दिए थे। इसी आयोग द्वारा संविधान में आर्टिकल 47 ए जोड़ने और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का सुझाव दिया था। इससे पहले भी 1976 में 42 वें संविधान संशोधन व्दारा संविधान की सातवीं सूची और तीसरी सूची (जिसे संवर्ती सूची कहा जाता है) में जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन वाक्य जोडा गया था। 42 वें संविधान संशोधन द्वारा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का अधिकार दे दिया था। मगर राज्यों ने राजनीतिक कारणों के चलते इसमें रूचि नहीं दिखाई। साल 1951 में भारत की आबादी 10 करोड़ 38 लाख थी जो साल 2011 में 121 करोड़ के पार जा पहुंची। देश में जनसंख्या किसी महामारी की तरह बढ़ती जा रही है। अगर इस पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो भारत के विकास का पहिया थम जाएगा और हमें अपने संसाधनों की पूर्ति के लिए दुनिया के दूसरे देशों की तरफ ताकना पड़ेगा। आज देश में दो बच्चों की नीति को लागू करने का वक्त आ गया है। सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून में व्यवस्था करनी चाहिए कि जो व्यक्ति दो बच्चों की नीति का पालन नहीं करता उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। दो बच्चों की नीति का उलंघन करने वालों को चुनाव लड़ने से रोकना, मताधिकार का इस्तेमाल करने से रोकना, सरकारी नौकरियों में आवेदन करने से रोकना, सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने से रोकना और बीपीएल राशन कॉर्ड हासिल करने से रोकने के कदम उठा कर ऐसे लोगों को हतोत्साहित करने की जरूरत है। जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी भी समाज के लिए बुरा बात नहीं है। लिहाजा किसी भी समुदाय द्वारा इसका विरोध करना न्याय संगत नहीं है। दरअसल जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग जब भी देश में उठती है तो मुस्लिम समुदाय इसे स्वैच्छिक कहना शुरू कर देता है। जबकि किसी भी कानून में स्वैच्छिक शब्द ही उसके वजूद को खत्म कर देता है।…

नरेन्द्र कुमार वर्मा, लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं टिप्पणीकार हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

16 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

16 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

1 day ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

1 day ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

2 days ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

2 days ago