प्रखर प्रहरी डेस्क

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खौफ और लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच देशभर में ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसा पहली बार हुआ जब मुस्लिम भाई दुनियाभर में अपने सबसे बड़े पर्व ईद की नमाज मस्जिद या ईदगाह पर नहीं, बल्कि अपने घर में ही अदा करेंगे। पवित्र रमजान माह के बाद रविवार को चांद नजर आते ही एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने ट्विटर अपने शुभकामना संदेश में लिखा है कि यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ ख़ुशियाँ साझा करने की प्रेरणा मिलती है।

वहीं पीएम मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे’।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि आप सभी को ई मुबारक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here