प्रखर प्रहरी डेस्क

दिल्लीः देश में कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के लगभग सात हजार नये मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 25 मई की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इस संक्रमण के 6977 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या अब 1,38,845 हो गई है। वहीं इसके कारण पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,021 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3280 लोगों ने इस महामारी से निजात भी पाई है। अब तक देश में 57,721 इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है। महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3041 नये मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 50231 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1635 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 14,660 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में अब तक 16,277 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 111 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 8324 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 14,056 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 858 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6412 लोग इस बीमारी से उबरने कामयाब भी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण काफी चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 508 नये मामले सामने आये हैं और रिकार्ड 30 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 13,418 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 261 लोगों की मौत हुई है। वहीं 6540 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश के सभी हिस्सों में यह संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here