दिल्ली डेस्क

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना से राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों रिकॉर्ड 30 लोगों की मौत हुई है तथा 508 नये मामले मामले दर्ज किये गये हैं। इस तरह से यहां संक्रमितों की कुल संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 24 मई को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 508 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 13428 हो गई है। वहीं 231 लोगों की अब तक इसके कारण मौत हुई है। दिल्ली कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश में चौथे स्थान पर है।
दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल वायरस के सक्रिये मामले 6617 हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 273 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक यहां 6546 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में 1995 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से  184 आईसीयू में और 27 वेंटीलेटर पर हैं। सबसे अधिक संक्रमित 536 एलएनजेपी में भर्ती हैं जिनमें से 29 आईसीयू में हैं। वहीं एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  दिल्ली और झज्जर में कुल 515 संक्रमितों का इलाज चल रहा है । इनमें 15 आईसीयू और आठ वेंटीलेटर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here