संवाददाताः कपिल भारद्वाज

चंडीगढ़ः हरियाणा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया की ओर से जारी पत्र में कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया गया है। कथूरिया प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य भी थे। कथूरिया 22 मई को चंडीगढ़ के सेक्टर-63 में एक सोसाइटी की दूसरी मंजिल से गिरने पर विवादों में आए थे। वह यहां एक परिचित महिला के फ्लैट पर गए हुए थे। फ्लैट की बेल बजने पर सामने आने की बजाए कथूरिया ने कपड़े के सहारे बालकनी से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वे नीचे गिर गए थे। इस सिलसिले में चंडीगढ़ के सेक्टर-49 थाने की पुलिस तफ्तीश कर रही है। कथूरिया को पीजीआई में भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्हें फोर्टिस अस्पताल में (मोहाली) शिफ्ट कराया गया। उनके एक पैर में फ्रैक्चर है । कथूरिया करनाल से बीजेपी के नेता हैं। वह विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी जताते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here