विदेश डेस्क
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक इस जानलेवा विषाणु 53.11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 338232 लोगों की मौत हुई है।
विश्व महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिक में कोविड-19 खूब कहर बरपाया है। जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर अब तक 16.23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 97087 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से होने वाली मौत के मामले में इग्लैंड अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक इस संक्रमण से 36757 लोगों की मौत हुई है तथा 2.59 लाख लोग अब तक इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं इस महामारी से संक्रमित होने के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक इससे 3.48 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 22013 लोगों की मौत हुई है। रूस में भी कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है। यहां अब तक इससे 3.36 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3388 लोगों ने जान गंवाई हैं। स्पेन में कोरोना से 2.36 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 28678 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक इस जानलेवा विषाणु के कारण 32735 लोगों ने जान गंवाई है तथा 2.30 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। यूपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस संक्रमण ने काफी कहर बरपाया है। फ्रांस में कोरोना से अब तक 1.83 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 28218 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 8261 लोगों की मौत हुई है तथा 1.80 लाख लोग अब तक इससे प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में इस संक्रमण का कहर लगातार बढ़ रहा है।