पश्चिम बंगाल में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटी सेना, कोलकाता तथा आसपास के जिलों में सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा, राज्य सरकार ने मांगी थी सेना से मदद। जून के मध्य से लेकर जुलाई के प्रारंभ में शुरू हो सकती हैं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी जानकारी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने जारी किये नये दिशा-निर्देश, 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक ताममान होने होने पर यात्रियों को हवाई अड्डा में प्रवेश की नहीं मिलेगी इजाजत, हाथों और जूतों के तलवों के सेनिटाइजेशन, सामान के विसंक्रमण, आरोग्य सेतु ऐप में हरा सिग्नल तथा बोर्डिंग पास का प्रिंटआउट लेने के बाद ही यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने दिया जायेगा। भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की 70 प्रतिशत मरीज सिर्फ 11 नगर-निगमों में, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली,पश्चिम बंगाल और राजस्थान के 11 नगर निगमों में हैं 70 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज। रेलवे ने एक मई से शुरू हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये 46 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया, रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने दी जानकारी, अगले 10 दिनों में 47 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here