दिल्ली डेस्क

दिल्लीः देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। इस सयम देश में कोविड-19 के महज 4.4 प्रतिशत मामलों की पुष्टि हो रही है। विश्व के अन्य देशों में भी इसी अनुपात में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 29,43421 टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 108623 सैंपलों की की जांच की गई है।
इस समय देश में कोरोना के पुष्ट मरीजों की संख्या 1,31,868 हो गई है। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 73,560 है। देश में अभी तक 54,440 इस महामारी से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 2657 मरीजों ने इस जानलेवा विषाणु से निजात पाया है।इस तरह से देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर  41.28  प्रतिशत हो गई है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों का का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 24 मार्च को यहां चौधरी ब्रहमप्रकाश चरक संस्थान का दौरा किया। यह संस्थान डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर है। उन्होंने यहां उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं, वार्डों और उपचार करा रहे मरीजों के बारें मे जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here