Subscribe for notification
राज्य

दुकानों को खोलने के लिए लेफ्ट-राइट फॉर्मूला, नारनौल- महेंद्रगढ़ में फिलहाल नहीं

संवाददाताः कपिल भारद्वाज

नारनौलः लॉकडाउन 0.4 को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके अनुसार किसी भी शहर के बाजारों में 50 फ़ीसदी से अधिक दुकानें नहीं खोली जाएंगी। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जारी हिदायतों का पालन करना होगा। इसका पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें 23 मई को उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताई।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है। इस नई गाइडलाइन के अनुसार शहरों में एक दिन राइट तथा दूसरे दिन लेफ्ट की दुकानें खोलने खोलने को कहा गया है। महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी, अटेली तथा कनीना में यह फार्मूला लागू किया जा चुका है। वहीं इस सिलसिले में महेंद्रगढ़ तथा नारनौल शहर के व्यापारी एसोसिएशन के साथ संबंधित एसडीएम की बैठक हुई थी। बैठक में व्यापारी एसोसिएशन ने इस फार्मूले को न मानते हुए छह दिन लगातार मार्केट खोलने की मांग रखी। ऐसे में जिला प्रशासन ने इनकी बात को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तक भेज दी है। उपायुक्त शर्मा ने बताया कि इन दोनों शहरों में जब तक गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं होते हैं, तब तक चार मई को जारी किए गए आदेशों के अनुसार दुकानें खोली जाएंगी। चार मई को जारी आदेशों के अनुसार सफेद नारंगी और हरे रंग के हिसाब से दुकानों के दिन निर्धारित किए गए थे।

किसकी इजाजत…किसकी नहीं…

  • हेयर कटिंग सैलून तथा बार्बर शॉप कड़ी शर्तों के साथ खोली जाएंगी।
  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित सैलून की दुकानों को रविवार तथा बुधवार को खोला जा सकेगा।
  • खुले बाजार में सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार खुलेंगी सैलून की दुकानें।
  • बुखार शर्दी खांसी तथा गले से संबंधित परेशानी वाले ग्राहकों को दुकान पर आने की इजाजत नहीं।
  • दुकानदारों तथा ग्राहकों को मास्क पहनना आश्वयक ।
  • मुख्य द्वार पर हैंड सेनिटाइजर रखना होगा।
  • इन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को फेस मास्क, हेड कवर तथा एप्रिन पहना अनिवार्य ।
  • प्रत्येक ग्राहक के लिए अलग से डिस्पोजेबल तौलिया तथा पेपर शीट प्रयोग करना होगा।
  • सभी प्रकार की कैंची तथा मशीनें कम से कम आधे घंटे तक सेनिटाइज करनी होंगी। यदि संभव हो तो दुकानदार इसके दो सेट रखें ताकि एक को प्रयोग करने के बाद दूसरे को सेनिटाइज करने का समय मिल जाए।
  • प्रत्येक ग्राहक के बाद कर्मचारियों को अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे।
  • ग्राहकों को पहले से ही टोकन सिस्टम के माध्यम से बुलाया जाए ताकि भीड़ न हो।
  • बैठने के लिए कम से कम छह फीट की दूरी रखी जाए।
  • फर्स लिफ्ट वेटिंग रूम तथा कॉमन एरिया को दिन में कम से कम दो बार सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन के साथ डिसइनफेक्ट किया जाए।
  • कारपेट तथा फर्श को बार-बार साफ किया जाए।
  • प्रयोग करने के बाद ब्लेड तथा रेजर आदि वेस्ट को लीक प्रूफ कंटेनर में रखना होगा।
  • कर्मचारियों को बताया जाए कि वे कोविड-19 के संभावित संक्रमित को तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने के लिए कहें और ऐसे व्यक्ति पूरी तरह ठीक न होने तक दुकानों पर नहीं आने दिया जाए।
  • दुकान के बाहर एक डिस्प्ले पोस्टर भी लगा हुआ होना चाहिए जिसमें सामाजिक दूरी आदि के बारे में बताया जाए।
  • दुकान के अंदर बैठकर नहीं खाई जा सकेंगी मिठाईयां
  • दुकानदारों को ग्राहक को बाहर से ही पैक मिठाई उपलब्ध करानी होगी।
  • दुकानदार ग्राहकों को होम डिलीवरी भी कर सकते हैं।
  • दुकानों पर साफ सफाई से संबंधित विशेष ख्याल रखना होगा।
Shobha Ojha

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

16 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

16 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

1 day ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

1 day ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

2 days ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

2 days ago