विदेश डेस्क
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया भर में इससे 52.14 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 3.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 52,13557 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 3,38,232 लोगों कीमृत्यु हुई है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर, ब्राजील दूसरे नंबर पर तथा रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौत के मामले के हिसाब से अमेरिका पहले नंबर पर, ब्रिटेन दूसरे नंबर पर और इटली तीसरे नंबर है।
अमेरिका में कोरोना से अब तक 1601434 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 96007 लोगाें की मौत हो चुकी है। ब्राजील में भी कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां अब तक 3.31 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 21,048 लोगों की मृत्यु हुई है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक 3.27 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 3249 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्रिटेन की स्थिति भी इस जानलेवा विषाणु के कारण लगातार बिगड़ी जा रही है। यहां इससे अब तक 2.56 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 36,475 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने काफी कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 32,616 लोगों की मृत्यु हुई है और 2.29 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं। स्पेन में कोरोना से 2.35 लाख लोग संक्रमित हुए है तथा 28,628 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1.83 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और 28,218 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1.80 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 8,228 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत सहित दुनिया के तमाम देश में यह महामारी काफी तेजी से बढ़ रही है।