प्रखर प्रहरी डेस्क
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। मोदी इन दोनों राज्यों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
पीएमओ ने इस बात की जानकारी 21 मई को दी। पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी इन दोनों राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से हुए नुकसान का शुक्रवार को जायजा लेंगे। इसके लिए वह इन दोनों राज्यों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही वह इस मुद्दे पर समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे। बैठकों में राहत एवं पुनर्वास के पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। पश्चिम बंगाल में अम्फान के कारण 72 लोगों की जान चली गई है। वहीं ओडिशा में 44 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।