Subscribe for notification

केंद्र देगा पश्चिम बंगाल को 1000, ओडिशा को 500 करोड़ की सहायता राशि

प्रखर प्रहरी डेस्क

कोलकाता/ भुवनेश्वरः केद्र चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ रुपये तथा ओडिशा को पांच सौ करोड़ की सहायता राशि प्रदान करेगा। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को की। पीएम मोदी ने आज इन दोनों राज्यों के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ बशीरहाट में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित लोगों के साथ एकजुट होकर खड़ी हुई है। पूरा देश आपके साथ खड़ा हुआ है। केन्द्र सरकार हर समय आपके साथ है। मैं आप सभी लोगों से मिलने आया था लेकिन कोविड-19 के कारण ऐसा संभव नहीं है। नुकसान कम से कम हो यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार ने मिलकर काम किया है। हम लगभ 70 लोगों की जिंदगी नहीं बचा सके, जिसका हमें बहुत ही दुख है। दुख की इस घड़ी में हम मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हुए हैं। केन्द्र की ओर से पश्चिम बंगाल को तत्काल एक हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में तूफान के कारण मरने वाले लोगों के परिजनों को केन्द्र सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।पीएम मोदी ने कहा कि देश पिछले दो महीने से वैश्विक महामारी कोरोना का सामना कर रहा है और ऐसे में इस विकराल स्थिति में ओडिशा और बंगाल में अम्फान से व्यापक क्षति हुई है। ओडिशा में हालांकि पश्चिम बंगाल के मुकाबले कम क्षति हुई है।
उधर, सीएम ममता ने हवाई सर्वेक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी ने अम्फान तूफान से मची तबाही के लिए जो एक हजार करोड़ रुपए की राशि जारी की है, वह तत्काल सहायता है या एक पैकेज है।  उन्होंने कहा कि वह 23 मई यानी शनिवार को फिर से अम्फान से बुरी तरह प्रभावित दक्षिणी 24 परगना जिले का जायजा लेंगी और सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके पाथोरपट्टीमा, गोसाबा, बसंती, नामखाना, काकद्वीप भी जाएंगी और हर ब्लॉक के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी।
पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद पीएम मोदी ओडिशा पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीजू अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की और ओडिशा को 500 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की। इस बैठक के दौरान ओडिशा के राजयपाल प्रो. गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा प्रताप चंद्र सारंगी समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मोदी ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल में आने से पहले ओडिशा में आया जिसके कारण तटीय जिलों में कृषि, आवास, बिजली, संचार और बुनियादी ढांचे को व्यापक क्षति हुई है। पीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवात से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से क्षति पर एक विस्तृत प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत और पुनर्वास कार्य में सभी सहायता प्रदान करेगी।

Shobha Ojha

Recent Posts

संसद परिसर में धक्का-मुक्कीः राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, बीजेपी सांसद सारंगी हुए थे घायल

दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…

3 hours ago

1029 रुपये लूट कर 75,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोना, चांदी 2214 रुपये फिसल कर प्रति किलो 86,846 रुपये पर पहुंची

दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…

8 hours ago

संसद परिसर में धक्का-मुक्की, बीजेपी के दो सांसद घायल, राहुल पर धक्का देने का आरोप, राहुल बोले…बीजेपी सांसदों ने धमकाया,संसद जाने से रोका

दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…

9 hours ago

विरासत, लोक कला- आधुनिकता को समेटे विश्वस्तरीय बन रहा है जयपुर का गांधीनगर स्टेशन, यात्री जल्द ही करेंगे वैश्विक सुविधाओं की अनुभूति

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…

13 hours ago

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…

2 days ago

सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात को मिलेगा बढ़ावा, मोदी ने लॉन्च की पश्चिमोत्तर रेलवे की चार परियोजनाएं

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…

2 days ago