प्रखर प्रहरी डेस्क
दिल्लीः देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक इस संक्रमम से 48534 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से3334 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवरी दर 41 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने 22 मई को यहां संवाददाताओं को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने दर में लगातार इजाफा होना सकारात्मक है। साथ ही एक सकारात्मक बात यह भी है कि कोरोना मृत्यु दर जो 19 मई को 31.3 प्रतिशत दर्ज की गई थी , अब वह भी घटकर 30.02 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में 25 मार्च को लॉकडाउन के समय कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 7.1 प्रतिशत थी, जो 16 अप्रैल को 11.42 प्रतिशत और तीसरे लॉकडाउन के समय 26.59 प्रतिशत हो गई। अब यह बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई है। देश में इस समय जितने सक्रिय मामले हैं उनमें 2.94 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन, तीन प्रतिशत को आईसीयू और 0. 45 प्रतिशत मरीजों को वेंटीलेटर की आवश्यकता हैं। अभी तक सबसे अच्छी बात यह है कि मात्र 6.93 प्रतिशत मरीजों को ही ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर की आवश्यकता हो रही है, जबकि विश्व के अन्य देशों में यह दर 10 से 15 फीसदी है।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक रमन गंगाखेड़कर ने बताया कि आज दिन में एक बजे तक 27,55714 कोराना टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार एक लाख से अधिक कोरोना परीक्षण किए जा रहे हैं। आज 103829 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश में आईसीएमआर के नेटवर्क वाली 401 प्रयोगशालाओं ने 85542 और निजी क्षेत्र की 178 प्रयोगशालाओं में 18287 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश में इस समय कोरेाना से निपटने के लिए 3027 कोविड समर्पित अस्पतालों, कोविड हेल्थ सेंटरों और 7013 कोविड केयर सेंटरों की पहचान की जा चुकी है। इनके अलावा 2.81 लाख आईसोलेशन बिस्तरों, 31250 से अधिक आईसीयू बिस्तरों और 109888 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों को पहले ही कोविड समर्पित अस्पतालों और कोविड हेल्थ सेंटरों में चिह्नित किया जा चुके हैं।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…