प्रखर प्रहरी डेस्क
दिल्लीः देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक इस संक्रमम से 48534 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से3334 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवरी दर 41 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने 22 मई को यहां संवाददाताओं को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने दर में लगातार इजाफा होना सकारात्मक है। साथ ही एक सकारात्मक बात यह भी है कि कोरोना मृत्यु दर जो 19 मई को 31.3 प्रतिशत दर्ज की गई थी , अब वह भी घटकर 30.02 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में 25 मार्च को लॉकडाउन के समय कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 7.1 प्रतिशत थी, जो 16 अप्रैल को 11.42 प्रतिशत और तीसरे लॉकडाउन के समय 26.59 प्रतिशत हो गई। अब यह बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई है। देश में इस समय जितने सक्रिय मामले हैं उनमें 2.94 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन, तीन प्रतिशत को आईसीयू और 0. 45 प्रतिशत मरीजों को वेंटीलेटर की आवश्यकता हैं। अभी तक सबसे अच्छी बात यह है कि मात्र 6.93 प्रतिशत मरीजों को ही ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर की आवश्यकता हो रही है, जबकि विश्व के अन्य देशों में यह दर 10 से 15 फीसदी है।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिक रमन गंगाखेड़कर ने बताया कि आज दिन में एक बजे तक 27,55714 कोराना टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार एक लाख से अधिक कोरोना परीक्षण किए जा रहे हैं। आज 103829 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश में आईसीएमआर के नेटवर्क वाली 401 प्रयोगशालाओं ने 85542 और निजी क्षेत्र की 178 प्रयोगशालाओं में 18287 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। देश में इस समय कोरेाना से निपटने के लिए 3027 कोविड समर्पित अस्पतालों, कोविड हेल्थ सेंटरों और 7013 कोविड केयर सेंटरों की पहचान की जा चुकी है। इनके अलावा 2.81 लाख आईसोलेशन बिस्तरों, 31250 से अधिक आईसीयू बिस्तरों और 109888 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों को पहले ही कोविड समर्पित अस्पतालों और कोविड हेल्थ सेंटरों में चिह्नित किया जा चुके हैं।
वॉशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को…
स्पोर्ट्सः खो-खो में भारत विश्व विजेता बन गया है। इंडिया की मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने खो-खो का पहला…
स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…
संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…