विदेश डेस्क
दिल्लीः दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में अब तक इससे 51 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3.33 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 51,06686 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 333001 लोगों की मौत हो चुकी है। इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर, रूस दूसरे पर रूस और तीसरे पर ब्राजील है।विश्व महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका की कोरोना के कारण स्थिति काफी खराब है। यहां अब तक इस महामारी से हुए 15.78 लाख लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं तथा 94,702 लोगाें ने जान गंवाई है।
रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। यहां इस संक्रमण की चपेट में अब तक 3.18 लाख लोग आ चुके हैं और 3099 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में भी कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां अब तक 3.11 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 2088 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से होने वाली मौत के मामलों में ब्रिटेन अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 36124 लोग काल के गाल में समा चुके हैं तथा 2.53 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं।
यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 32,486 लोगों की मौत हुई है और 2.29 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2.34 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं तथा 27,940 लोगों ने अब तक जान गंवाई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,82 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 28,218 लाेगों की मौत हुई है। वहीं जर्मनी में कोविड-19 से 1.80 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 8,212 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यह संक्रमण काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…