प्रखर प्रहरी डेस्क
दिल्लीः भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे 22 मई यानी शुक्रवार से टिकटों की ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू करने जा रहा है। यह सुविधा देश के लगभग 1.7 लाख सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध होगी।लोग इन सेंटरों पर जाकर ट्रेन का टिकट कटा सकेंगे।
फिलहाल रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर्स पर टिकट नहीं मिलेंगे। रेलवे अगले दो-तीन में इसकी व्यवस्था भी करेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस बारे में प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि भारत को सामान्य हालात की तरफ ले जाया जाए। रेलवे जल्द ही और ट्रेनें भी शुरू करने जा रहा है।
कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगीः-
रेलवे ने 100 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है जो चलेंगी होंगी। इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी मशहूर ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में एसी और नॉन-एसी, दोनों तरह के कोच होंगे। कोई भी कोच अनरिजर्व्ड नहीं होगा। इन ट्रेनों का किराया सामान्य होगा। आईआरसीटीसी पर 21 मई यानी गुरुवार सुबह 10 बजे से इन ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
क्या होता है सीएससीः-
भारत सरकार की तरफ से ग्रामीण और दूर-दराज के उन इलाकों जहां कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधा नहीं है, ई-सुविधाएं पहुंचाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर्स की स्थापना की गई है। इन सेंटर्स के जरिए पब्लिक यूटिलिटी, सोशल वेलफेयर, हेल्थकेयर, फायनेंशियल, एजुकेशन, एग्रीकल्चर स्कीम्स की डिलीवरी की जाती है।सरकार की योजना है कि देश की लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतों में से हर एक में कम से कम एक सीएससी जरूर हो। इस वक्त देश में करीब 1.7 लाख सीएससी हैं।
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…