दिल्लीः विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत मिशन’ के दूसरे चरण में सरकार ने 12 और देशों को शामिल करने का फैसला लिया है और इसकी अवधि 13 जून तक कर दी है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 19 मई को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मिशन के दूसरे चरण में फिनलैंड, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स, केन्या, मॉरिशस, स्पेन, म्यांमार, मालदीव, मिस्र और श्रीलंका को भी शामिल किया गया है। इन देशों में फंसे भारतीयों को भी अब स्वदेश लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था की गई है। पहले इसके दूसरे चरण में 31 देशों को शामिल किया गया था। इस प्रकार अब दूसरे चरण में कुल 43 देशों से अपने नागरिकों को निकाला जायेगा।
उधर, एयर इंडिया ने नये देशों की उड़ानों को शामिल करते हुए नई समय-सारणी जारी की है जिसके अनुसार मिशन के तहत 13 जून तक यात्रियों को वापस लाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here