दिल्लीः एक जून देशभर में 200 नॉन एसी ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 19 मई को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल श्रमिकों के लिए एक जून से प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार 200 गैर वातानुकूलित ट्रेन चलायेगा और इन ट्रेनें में यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
गोयल ने ट्वीट कह कहा कि भारतीय रेल एक जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलायेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिये यह बड़ी राहत की बात है कि आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही हैं और अगले दो दिन दिन में ये संख्या दोगुनी हो जाएंगी। इस तरह से देश में 400 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल पायेगी। रेल मंत्री ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वे श्रमिकों की सहायता करें। उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दें, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला सके। उन्होंने राज्यों से यह अपील भी की कि सड़क पर जाते हुए किसी भी श्रमिक को तुरंत नज़दीकी मेन लाइन स्टेशन पर लायें। उन्हें रजिस्टर करके लिस्ट रेलवे को दें, ताकि उन्हें घर पहुंचाया जा सके।
उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगी। भारतीय रेल अब तक 1600 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 21 लाख से ज्यादा लोगों को गंतव्य तक पहुंचा चुका है।
प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…
दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…