दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से 19 मई को बात की और दोनों मुख्यमंत्रियों से चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली।
शाह ने दोनों मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग बात की और तूफान के कारण जान माल के नुकसान को कम करने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों की हर संभव मदद के लिये तैयार हैं ।केंद्र की सभी एजेंसियां भी मुस्तैद हैं और जरूरत पड़ने पर वे राज्य सरकार की मदद को तत्पर हैं।
आपको बता दें अम्फान चक्रवात के 20 मई को पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को इस संबंध एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की थी।