दिल्ली डेस्क
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा को लेकर 18 मई को एक उच्च स्तरीय बैठक की।
इस दौरान मोदी ने संभावित स्थिति और उससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों का जायजा लिया। बैठक में एनडीआरएफ ने जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के संंबंध में एक ‘प्रेजेन्टेशन’ भी दी। एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए 25 टीमों को तैनात किया गया है तथा 12 अन्य को तैयार रहने को कहा गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात 24 अन्य टीमों को भी स्थिति के अनुसार बुलाया जा सकता है। इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह , प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार पीके सिन्हा , कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और विभिन्न मंत्रालयों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि यह तूफान उग्र गति से बढ़ रहा है और इसके बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के तटों से टकराने की आशंका है।