दिल्ली डेस्क

दिल्लीः देश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में इस संक्रमण के रिकार्ड पांच हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की संख्या 96 हजार से अधिक हो गई है।  

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 18 मई की सुबह जारी किये आंकड़ों के के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण के 5242 नए मामले दर्ज किये हैं तथा 157 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से देश में अब तक इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 96,169 हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 3029 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 36,824 लोग इससे ठीक हुए हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। इस संक्रमण के कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2347 नये मामले सामने आये है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,053 हो गयी है तथा 198 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7688 लोग इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 11379 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 659 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 4499 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। तमिलनाडु कोविड-19 से 11,224 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 78 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4172 लोग इस बीमारी से उबरने कामयाब हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस  जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां अब तक 10,054 लोग  संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटों में 31 मरीजों की मौत के साथ मृतकों  का आंकड़ा 160 पर पहुंच गया है। वहीं 4485 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से  छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में भी यह संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है। हर रोेज हजार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं तथा हजारों इसकी चपेट में आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here