संवाददाता
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाॅकडाउन 4.0 में शर्तों के साथ बस, तिपहिया, ई-रिक्शा आदि चलाने की अनुमति मिल गई है। साथ ही बाजारों में दुकानों को सम-विषम आधार पर खोलने की इजाजत मिली है।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 18 मई को को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान मेट्रो ट्रेन सेवा को चलाने की अनुमति नहीं दी गयी है। स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, स्पा, सैलून आदि को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन स्थाई नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक-दो माह में खत्म नहीं होने वाला है। जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक इसी के साथ जीना होगा।