संवाददाता

दिल्लीः वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। अब देश में 18 मई से 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू रहेगा।

एनडीएमए याना राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने केंद्रीय गृह सचिव को आज पत्र लिखकर कहा है कि इस जानलेवा विषाणु से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाये जाने की जरूरत है। प्राधिकरण ने गृह सचिव से देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ाने को कहा है। प्राधिकरण ने गृह सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों को लॉकडाउन के उपायों को 31 मई तक जारी रखने का निर्देश दिया जा रहा है। साथ ही एनईसी यानी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति को लॉकडाउन के अगले चरण में जरूरी आर्थिक खोले जाने के मद्देनजर पहले से लागू दिशा-निर्देश में संशोधन करने का निर्देश दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम लिए लॉकडाउन के पहला चरण 25 मार्च को शुरू हुआ था और आज इसके तीसरे चरण की समाप्ति हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here