संवाददाता

पटनाः बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना के 15 नये मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1193 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है।
कुमार ने 17 मई को बताया कि रोहतास जिले में छह वर्षीय बच्ची सहित 14 लोगों की और पटना में एक मरीज के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इन 15 मरीजों में चार महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन केंद्रों में रखा गया है। वहीं से इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे। उन्होंने बताया कि इस तरह बिहार में अब इस जानलेवा विषाणु से संक्रमितों होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1193 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here