बिजनेस डेस्क

वाशिंगटन डीसीः वर्ल्ड बैंक ने वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर का सामाजिक संरक्षण पैकेज देने का फैसला किया है। विश्व बैंक ने यह राशि गरीबों और कमजोर वर्ग लोगों की मदद के लिए मंजूर की है।
वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 14 मई की बैठक में इस पैकेज को स्वीकृति दी। इसके साथ ही विश्व बैंक की कोविड-19 चुनौती से निपटने के लिए भारत को दी जाने वाली सहायता राशि दो अरब डॉलर हो गई।  नये पैकेज की राशि दो किस्तों में दी जायेगी। चालू वित्त वर्ष में पहले 75 करोड़ डॉलर का त्वरित आवंटन होगा, जबकि शेष 25 करोड़ डॉलर अगले वित्त वर्ष में मिलेंगे। पहली किस्त की राशि पीएमजीकेवाई यानी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खर्च  की जायेगी, जिससे नगदी हस्तांतरण और खाद्य लाभों के क्रियान्वयन में त्वरित मदद मिलेगी। दूसरी किस्त सामाजिक संरक्षण कार्यों पर व्यय की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here