संवाददाता

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वॉरियर्स पर वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 60 पुलिसकर्मी इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आए हैं तथा एक की मृत्यु हुई है।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से 15 मई को बताया गया कि राज्य में अब तक 1061 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं और नौ की मृत्यु हुई है। इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले पुलिसकर्मियों में 112 अधिकारी हैं। राज्य में मौजूदा सयम में 878 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में है, जिनमें 90 अधिकारी और 788 सिपाही हैं। वहीं 174 पुलिसकर्मी ठीक हुए हैं, जिनमें 22 अधिकारी और 152 सिपाही हैं। पुलिस के अनुसार कोरोना के कारण मरने वाले सभी नौ पुलिसकर्मी पुरुष हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here