Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का राशिफल - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

आज का राशिफल

जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन

14 मई का राशिफल

मेष: जॉब, करियर में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी लंबे समय से कर रहे हैं उनके मन में विषय को बदलने के विचार आएंगे। क्रोध करने वाले लोगों के क्रोध में कमी आएगी। घर का माहौल अच्छा रहेगा। भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।
वृषभ: उम्र और पद में वरिष्ठ लोगों से कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।  ये लोगों किसी काम के लिए टोकें तो उस पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत है। यात्रा करनी पड़ सकती है. लेकिन इससे बचने की जरुरत है। बहुत आवश्यक हो तभी यात्रा करें। धन के मामले में सावधानी बरतें।

मिथुन: किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है। इसलिए बड़ों का आर्शीवाद लेकर ही घर से निकलें. व्यापार के मामले में नए फैसले सोच समझ कर ही उठाएं। कुछ नया करने का विचार मन में आएगा। इस दिशा में तैयारी के साथ उतरें। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

कर्क: इस समय मानसिक तनाव को कम करने की जरुरत है। घर के माहौल को ठीक रखें। विवाद की स्थिति से बचें। किसी को उधार देने की सोच रहे हैं तो फिलहाल ये विचार त्याग दें. सेहत का ध्यान रखें।

सिंह: पेट संबंधी कोई दिक्कत हो सकती है. बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता हो सकती है। धन के मामले में सावधानी बरतें। फिजूलखर्ची से बचें. पत्नी से संबंध मधुर रहेंगे।

कन्या: संयम बरतना होगा। जल्दबाजी में कोई कार्य करने से नुकसान उठा सकते हैं। जोखिम लेना का अभी समय नहीं है। कोई भी नया कार्य प्रारंभ करें तो कई गंभीरता से सभी बिंदुओं पर विचार करे लें। नये संबंध बन सकते हैं। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

तुला: रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार को लेकर कोई नया विचार आ रहा है तो उसे पूर्ण करने की दिशा में प्रयास करें. आलस को त्याग कर आगे बढ़े। ये समय पीछे मुडकर देखने का नहीं है. अपने अधिनस्थों और छोटे कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त करें। उनका दिल जीतें। इसी में आपकी सफलता का राज छिपा हुआ है।

वृश्चिक: नए संबंध बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। शिक्षा और व्यापार की दिशा में लाभ की स्थिति बन रही है। लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। लोगों का सहयोग प्राप्त होगा।

धनु: दिमाग और मन का संतुलन बनाते हुए कार्य करें।  मन को काबू में करने की कोशिश करें नहीं निर्णय लेने में मुश्किल आएगी। धन के मामले में लाभ की स्थिति बन रही है।  नये अवसर के लिए तैयार रहें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।

मकर: यह समय बहुत धैर्य और सोच समझकर आगे बढ़ने का है।  मकर राशि में गुरु वक्री हो रही हैं. शनि पहले से ही वक्री है. ऐसी स्थिति में शत्रु सक्रिय हो सकते हैं।  लोगों पर आंख बंद कर विश्वास करना नुकसान पहुंचा सकता है।

कुंभ: घर में किसी आयोजन में भाग ले सकते हैं।  धन के मामले में गुरु का वक्री होना शुभ समाचार दे सकता है।  बच्चों के साथ अच्छा समय गुजरेगा।  घर का माहौल अच्छा बना हुआ है इसे बनाकर रखें। व्यापार में लाभ की स्थिति बन रही है।

मीन: जॉब के मामले में अच्छे संकते मिल रहे हैं।  उच्च पद या नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है। वरिष्ठ लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।  घर परिवार में दिक्कत हो सकती है. बच्चों के स्वास्थ को लेकर चिंता रहेगी. विवाद और बहस की स्थिति से बचें।

Shobha Ojha

Recent Posts

गेहूं पर MSP 150 रुपये बढ़ी, दाम 2,425 रुपये क्विंटल, सरसों-तिलहन में 300 रुपये का इजाफा, चना, मसूर, जौ और कुसुम में भी हुई बढ़ोतरी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बुधवार…

2 days ago

दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई का तोहफा, सरकार ने की डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्र सरकार ने बुधवार को एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को दीपावली से…

2 days ago

उमर अब्दुल्ला बने केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री, जानिए अब्दुल्ला परिवार की पूरी कहानी

श्रीनगरः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में निर्वाचित नई सरकार का गठन हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर…

2 days ago

पाकिस्तान की धरती से पाकिस्तान और चीन पर बरसे जयशंकर, सीमा पार आतंकवाद, संप्रभुता…जानें किन-किन मुद्दे पर पड़ोसी मुल्कों को लगाई फटकार

इस्लामाबाद: भारत के विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने बुधवार को पाकिस्तान की धरती से चीन और पाकिस्‍तान को कड़ा…

2 days ago

झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा की 81 सीटों पर…

3 days ago