दिल्लीः देश में जानलेवा विषाणु कोरोना के मामलों के दोगुना होने की दर पिछले तीन दिनों में बढ़कर 13.9 दिन हो गई है। इससे पहले 14 दिनों तक यह दर 11. 1 दिन थी। वहीं इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 33.6 प्रतिशत हो गई है। गत बुधवार को यह 32. 83 प्रतिशत थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 14 मई को को यहां एनसीडीटी यानी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में कोरोना वायरस की जांच के लिए लगाई गई कोबाज 6800 मशीन को देश को समर्पित करने के बाद दी। उन्होंने अपने संबाेधन में कहा कि इस मशीन के काम करने के बाद देश में कोरोना मामलों की जांच में और इजाफा होगा। यह पहली मशीन है, जिसे खरीद कर इस सेंटर मेें लगाया गया है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय प्रतिदिन एक लाख कोरोना टेस्ट की क्षमता हासिल कर ली गई है और आज का दिन एक मील का पत्थर भी है क्योंकि हमने लगभग 20 लाख कोरोना टेस्ट कर लिए हैं। इस काम को देश में 500 से अधिक प्रयोगशालाएं पूरा कर रही है जिनमें 359 सरकारी और 145 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं हैं। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी अब कोबाज 6800 मशीन से लैस हाे गया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीन उच्च स्तर की है जो आरटीपीसीआर टेस्ट करने में सक्षम है। यह मशीन उच्च गुणवत्ता युक्त 1200 परीक्षण 12 घंटे में करने में सक्षम है और अब इससे देश में कोरोना टेस्ट की क्षमता में इजाफा होगा। उन्हाेंने सेंटर के अध्यक्ष डॉ. एसके सिंह के साथ पूरे केन्द्र का दौरा किया। यहां की प्रयोगशालाओं, नियंत्रण कक्ष और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा वरिष्ठ आधिकारियों एवं वैज्ञानिकों से भी बातचीत की।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…