दिल्ली डेस्क
दिल्लीः विदेशों से भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत पहले छह दिन में 8,500 से अधिक लोग देश में लौट चुके हैं। ये भारतीय वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के कारण विभिन्न देशों में फंस गये थे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 13 मई यानी बुधवार को बताया कि इस मिशन के तहत 12 मई तक 43 उड़ानों में 8,503 भारतीयों को देश वापस लाया गया है। मिशन की शुरुआत सात मई को हुई थी। विदेश मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ मिलकर उड्डयन मंत्रालय इस मिशन को अंजाम दे रहा है। मिशन के पहले चरण में 12 देशों से 14,800 भारतीयों को वापस लाने की योजना है। इसके लिए 64 उड़ानों का संचालन किया जाना है। इसमें 41 उड़ानें एयर इंडिया की और 23 एयर इंडिया एक्सप्रेस की होंगी।