बिजनेस डेस्क

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए घोषितआर्थिक पैकेज का असर 13 मई को शेयर बाजार में देखने को मिला। शेयर बाजार बुधवार को तूफानी तेजी के साथ खुला।

बीएसई का सेंसेक्स आज 1470 अंकों की बढ़त के साथ 32841.87 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह 32845.48 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। हालांकि यह अभी 723 अंकों की तेजी के साथ 32094 अंक पर कारोबार रहा है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 382 अंकों की बढ़त लेकर 9584.20 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 9585.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद बिकवाली हुई जिससे अभी यह 213 अंकों की तेजी लेकर 9409 अंक पर कारोबार रहा है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 13 मई की रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कोरोना प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here