राजधानी में  वैश्विक महामारी कोविड-19 भयावह रुप लेती जा रही है और पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मृत्यु से वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 106 हो गयी है तथा संक्रमितों का आंकड़ा करीब आठ हजार हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटों में 20 और मरीजों की वायरस ने जान ले ली और मरने वालों की कुल संख्या 106 पर पहुंच गई। पिछले 48 घंटों में 33 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है।
  श्री जैन ने बताया कि इस दौरान 359 नये संक्रमित सामने आने से कुल संख्या 7998 हो गई है।
  पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि 346 रोगी ठीक हुए और अब तक कुल 2858 मरीज वायरस से स्वस्थ हो चुके  हैं। राजधानी में फिलहाल 5034 सक्रिय मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here