.
संवाददाताः नरेन्द्र कुमार वर्मा
हरिद्वारः देश व्यापी लॉकडॉउन के सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पड़ रहा है जो देशभर के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए है। हरिद्वार में ऐसे हजारों मजदूर परिवार फंसे हुए है जो रोजी-रोटी के तलाश में हरिद्वार आएं थे। हरिद्वार के चंडीघाट स्थित पौराणिक सिध्दशक्ति पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वप स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने यहां गरीब मजदूरों को दो वक्त का भोजन देने की बड़ी पहल की है।
स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी स्वयं प्रतिदिन तीन हजार मजदूरों और गरीब परिवारों को दोनों वक्त का खाना परोस रहे है। इस दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम को गरमा-गरम खाना लोगों को परोसा जाता है। इस दौरान मठ के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मौजूद रहते है और सभी लोगों को पहले सेनिटाइज करने के बाद भोजन परोसा जाता है। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि सारी दुनिया कोरोना संकट से त्रस्त है ऐसे में देश के हर व्यक्ति का कत्तर्व्य हैं कि उनके आसपास कोई भी भूखा और परेशान न रहे। उन्होंने कहा कि कालीमंदिर सिध्दशक्ति पीठ व्दारा लॉकडॉउन के बाद से लगातार गरीब लोगों को भोजन प्रदान किया जा रहा है और इस दौरान ख्याल रखा जाता हैं कि प्रतिदिन ताजा और पोष्टिक खाना लोगों को मिलता रहे। हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर रहने वाले सैकड़ो मजदूर परिवार रोज उनके यहां भोजन लेने के लिए जुट रहे है। इस दौरान कालामंदिर सिध्दशक्ति पीठ व्दारा लोगों को दूसरी जरूरत की चीजें भी प्रदान की गई और लोगों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाएं ऱखने को कहा गया। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरुरता और सामूहिक जिम्मेदारी का पालन करने से कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोका जा सकता है।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…