.
संवाददाताः नरेन्द्र कुमार वर्मा

हरिद्वारः देश व्यापी लॉकडॉउन के सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पड़ रहा है जो देशभर के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए है। हरिद्वार में ऐसे हजारों मजदूर परिवार फंसे हुए है जो रोजी-रोटी के तलाश में हरिद्वार आएं थे। हरिद्वार के चंडीघाट स्थित पौराणिक सिध्दशक्ति पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वप स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने यहां गरीब मजदूरों को दो वक्त का भोजन देने की बड़ी पहल की है।

स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी स्वयं प्रतिदिन तीन हजार मजदूरों और गरीब परिवारों को दोनों वक्त का खाना परोस रहे है। इस दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम को गरमा-गरम खाना लोगों को परोसा जाता है। इस दौरान मठ के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मौजूद रहते है और सभी लोगों को पहले सेनिटाइज करने के बाद भोजन परोसा जाता है। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि सारी दुनिया कोरोना संकट से त्रस्त है ऐसे में देश के हर व्यक्ति का कत्तर्व्य हैं कि उनके आसपास कोई भी भूखा और परेशान न रहे। उन्होंने कहा कि कालीमंदिर सिध्दशक्ति पीठ व्दारा लॉकडॉउन के बाद से लगातार गरीब लोगों को भोजन प्रदान किया जा रहा है और इस दौरान ख्याल रखा जाता हैं कि प्रतिदिन ताजा और पोष्टिक खाना लोगों को मिलता रहे। हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर रहने वाले सैकड़ो मजदूर परिवार रोज उनके यहां भोजन लेने के लिए जुट रहे है। इस दौरान कालामंदिर सिध्दशक्ति पीठ व्दारा लोगों को दूसरी जरूरत की चीजें भी प्रदान की गई और लोगों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाएं ऱखने को कहा गया। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरुरता और सामूहिक जिम्मेदारी का पालन करने से कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोका जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here