बिजनेस डेस्क
मुंबईः देश में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नकारात्मक विदेशी संकेतों से 12 मई को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 550 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 150 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बैंकिंग और ऑटो सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली ने सेंसेक्स पर दबाव बनाने का काम किया।
गत कारोबारी दिवस पर 31,561.22 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स मंगलवार को 218.29 अंक की गिरावट के साथ 31,342.93 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 31,001.25 अंक तक उतर गया। निफ्टी 70.35 अंक टूटकर 9,168.85 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में 9,085.35 अंक तक लुढ़क गया।