दिल्लीः रेलवे ने 12 मई से यात्री रेलसेवाओं को आंशिक रूप से शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत नयी दिल्ली से 15 जोड़ी गाड़ियों के परिचालन से होगी और इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही दिये जाएंगे।
सूत्रों से मिली सूचना के के अनुसार रेलवे इन गाड़ियों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलायेगी। ये गाड़ियां डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए तथा वहां से वापसी की दिशा में चलायी जाएंगी और सभी वातानुकूलित होंगी। सूत्रों का कहना है कि इन गाड़ियों के लिए 11 मई यानी सोमवार को शाम चार बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर कोई भी टिकट काउंटर नहीं खुलेगा। सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन आने दिया जाएगा। सभी यात्रियों के लिए फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही केवल उन यात्रियों को प्रवेश करने दिया जाएगा जिनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके पश्चात रेलवे अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी। रेलवे ये सेवाएं कोविड-19 केयर सेंटरों के लिए आवंटित 20 हजार कोचों तथा 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बाद बचे कोचों के आधार पर चलाएगी।