दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मई यानी सोमवार को एक बार फिर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं वार्ता होगी।
 पीएम मोदी सोमवार को दोपहर तीन बजे वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

पीएमओ ने टि्वट कर यह जानकारी दी है। पीएमओ ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार अपराह्न तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स से बैठक करेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन 3.0  चल रहा है, जिसकी मियाद 17 मई को समाप्त हो रही है। ऐसे में पीएम की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और देश में ठप पड़े काम धंधों को चालू करने तथा इस महामारी से निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
कोरोना के मद्देनजर देश में पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, फिर 15 अप्रैल से तीन मई और इसके बाद 4 मई से 17 मई तक तीन चरणों में लॉकडाउन लागू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here