पटनाः बिहार का वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार नौ मई की रात बताया कि बेगूसराय जिले में 10, रोहतास में पांच और खगड़िया में एक मरीज के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है।
कुमार ने कहा कि जिन लोगों में इस संक्रमण के पाये जाने की पुष्टि हुई है, उनमें रोहतास जिले के सासाराम में 60 वर्षीय एक महिला के अलावा बाकी सभी पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि बेगूसराय के बखरी में 25, 50 एवं 55 वर्ष के तीन, गढ़पुरा में 30, 42, 43, 47 वर्ष के चार, छौराही में 50 वर्ष का एक, बलिया में 52 वर्ष का एक तथा खोदावंदपुर में 20 वर्ष का एक युवक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। वहीं रोहतास जिले के नोखा में 21 वर्ष का एक, पहलेजा में 22 और 35 वर्ष के दो और नया गंगोली में 18 वर्ष का एक तथा खगड़िया के बहादुरपुर में 24 वर्ष का एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हुआ है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे राज्य से आए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व आई रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर एवं अरवल में तीन-तीन, मुंगेर, नालंदा और बेगूसराय में दो-दो तथा शेखपुरा, सीवान, भोजपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस तरह एक दिन में 32 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है।
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…