दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के शुरू किये गये वंदे भारत मिशन का आज तीसरा दिन है। इस मिशन के तहत बांग्लादेश की राजधानी ढाका से पहली फ्लाइट दोहर करीब 3.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसमें 129 लोग आए हैं। इस मिशन के तहत आज अलग-अलग देशों से सात और फ्लाइट्स आएंगी। इस मिशन के पहले दो दिन में 17 शिशुओं समेत 1,458 भारतीय स्वदेश लौटे हैं। मिशन के पहले दिन यानी गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानों में संयुक्त अरब अमीरात से नौ शिशुओं सहित 363 लोगों की वतन वापसी हुई थी। वहीं मिशन के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को एयर इंडिया की दो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की चार उड़ानों में आठ शिशुओं समेत 1,095 भारतीयों को देश वापस लाया गया।