स्पोर्ट्स डेस्क

रांचीः झारखंड के युुवा विकेटकीपर ईशान किशन ने कहा है कि वह वर्षों से जिसे सचिन तेंदुलकर की पूजा करते थे, वह सचिन जब पहली बार उनके सामने अचानक आ गये तो वह स्तब्ध रह गए थे। ईशान ने वनडे टीम के उप कप्तान कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए कहा है कि यह वाक्या आईपीएल का है जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए चुना गया था और टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहा था। रोहित भाई ने मुझे कहा कि जाओ और उनसे बातें करो। मेरी खुशकिस्मती थी कि सचिन पाजी बात करने के लिये खुद मेरी तरफ आए। मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें बोलते हुए कुछ भी सुना। मैं उन्हें केवल बोलते हुए लगातार देखता रह गया।
किशन ने कहा कि जैसा कि हर प्रतिभाशाली युवा भारतीय क्रिकेटर के साथ होता है उन्हें भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला। मुंबई इंडियंस में खेलने से पहले वह गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके थे।  किशन ने आईपीएल की कई यादों में से अपने अनुभवों के सबसे अधिक उत्साहपूर्ण क्षण सचिन से पहली मुलाकात का जिक्र किया। ईशान ने कहा है कि मेरे लिए क्रिकेट सब कुछ है। यह मेरे पिता का सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं। वास्तव में,यह मेरी मां का भी सपना था कि मैं भारत के लिए खेलूं और देश के लिए बहुत सारे मैच जीत कर आऊं। मैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेलना चाहता हूं और इसके लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here