बिजनेस डेस्क

दिल्लीः देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक को मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 1221.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।यह मुनाफा इस बैंक द्वारा वर्ष 2018.19 की अंतिम तिमाही में अर्जित 969.06 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 26.03 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने निदेशक मंडल की नौ मई को हुई बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा के अनुसार मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उसकी कुल आय 23443.56 करोड़ रुपये रही, जबकि मार्च 2019 में समाप्त तिमाही में 20913.82 करोड़ रुपये रही थी। बैंक ने बताया कि मार्च में समाप्त  वित्त वर्ष में उसने 7931 करोड़ रुपये का लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में अर्जित 3363.30 करोड़ रुपये की तुलना में 130 फीसदी अधिक है। इस दौरान बैंक के गैर निष्पादित परिसंपत्ति में भी सुधार हुआ है। मार्च 2019 में यह 6.70 प्रतिशत पर था जो इस वर्ष मार्च में घटकर 5.53 प्रतिशत पर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here