बात ऑस्ट्रेलिया की करते हैं। यहां पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में घर के अंदर वॉश बेसिन के सिंक से सांप बाहर निकल आया और जिस जिस वक्त सांप बाहर निकला उस वक्त घर का मालिक वहीं बर्तन साफ रहा था। सांप को देखकर उसकी चीखें निकल गईं।  पहली बार तो उसे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब उसने गौर से देखा कि सिंक के अंदर से सांप बाहर निकल रहा है तो वो हैरान रह गया। क्वींसलैंड में रहने वाले माइकल हिलार्ड ने बताया कि सांप और उनके बीच की दूरी बहुत कम थी और सांप उनके हाथ से बहुत ही करीब से निकला था। यह सांप ईस्टर्न बाउन स्नेक था, जो दुनिया को दूसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here