दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में एलजी पॉलीमेयर्स प्लांट में गैस रिसाव की घटना पर दुख व्यक्ति करते हुए बीमार लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
कोविंद ने सात मई को ट्वीट कर कहा कि विशाखापट्टन के निकट गैस रिसाव की घटना को सुनकर दु:खी हूं, जिसमें कई लोगों की जानें चली गयी हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने और सभी के सुरक्षित रहने की प्रार्थना करता हूं। वहीं पीएम ने गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से गैस रिसाव की घटना की जानकारी ली है और प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि  विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों के साथ बात की । वहां की स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here