आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सात मई को तड़के एक केमिकल प्लांट से गैस रिसाव के कारण दो बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तड़के 2:30 से 3:30 बजे के बीच एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट हुआ। गैस चार किलोमीटर के दायरे में आने वाले पांच छोटे गांवों में फैल गई। मौजूदा समय में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। विशाखापट्टनम से लगभग 30 किलोमीटर दूर वेंकटपुरम गांव में हुए इस हादसे में एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं। 80 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से तीन लोग वेंटिलेटर पर हैं। 15 बच्चों की हालत नाजुक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्‌डी से फोन पर बात की।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने गोपालपटनम इलाके सके पास एलजी पॉलीमर्स रसायन संयंत्र में एक गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत ही पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here