Subscribe for notification
राज्य

अस्पताल जाकर रेड्डी ने जाना बीमार लोगों का हाल, मृतकों को 1-1 करोड़ रुपये देने की घोषणा

विशाखापट्टनमः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने एली पॉलिमर्स केमिकल प्लांट में हुए हादसे में मारे लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
जगन रेड्डी ने किंग जॉर्ज अस्पताल में इस हादसे के कारण बीमार हुए लोगों तथा उनके परिजनों से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि इस घटना में गंभीर रूप से बीमार एवं वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों को 10-10 लाख रुपये दिये जायेंगे, जबकि उन प्रभावितों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी जिनका इलाज दो से तीन दिनों तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मामूली रूप से बीमार उन लोगों को 25-25 हजार रुपये दिये जायेंगे जो या तो प्रभावित हैं या जिनका अस्पतालों में प्राथमिक उपचार किया जाएगा। वह बीमार लोगों का हालचाल जानने के लिए विजयवाड़ा से यहां पहुंचे थे।
सीएम ने कहा कि गैस लीक घटना की जांच के लिए पर्यावरण एवं वन विभाग के विशेष मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। इस समिति में विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है। इस समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।  उन्होंने आश्वस्त किया कि गैस लीक हादसे में मृतकों के परिजनों को हर हाल में एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देखना होगा कि गैस लीक के लिए जिम्मेदार एलजी पॉलिमर केमिकल कंपनी प्रभावित लोगों को कितनी सहायता राशि देती है।   उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि में राज्य सरकार अपनी ओर से भी योगदान देगी।
उन्होंने कहा कि इस हादसे से आर आर वेंकटपुरम-1, वेंकटपुरम II, एसटीबीसी, नंदमुरी नगर और पद्मनाभपुरम कॉलोनियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में रह रहे 15000 लोगों को 10-10 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी क्योंकि वे गैस लीक के दौरान मानसिक तनाव से गुजरे हैं।  उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गये पशुओं के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैस लीक से 348 पशु प्रभावित हुए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से घटना की जांच के लिए गठित समिति गहराई से छानबीन करेगी तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उपायों का भी सुझाएगी।  

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

20 hours ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago