दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में हुई गैस रिसाव की घटना बेचैन करने वाली है और गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है। शाह ने सात मई को ट्वीट कर कहा कि विशाखापतनम की घटना बेचैन करने वाली है। मैंने एनडीएमए के तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मैं विशाखापट्टनम के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी कहा है कि उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार का हर संभव सहयोग करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गैस रिसाव की असाधारण और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विशाखापट्टनम में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस बारे में गृह सचिव भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार की हर संभव मदद करने का अनुरोध किया है जिससे लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके।