दिल्लीः सरकार ने वैश्विक महामारी देखते हुए हाथ धोने के लिए अल्काेहल आधारित सेनिटाइजर के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्रालय ने छह मई को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय ने बुधवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। विदेश महानिदेशालय के महानिदेशक अमित यादव ने कहा कि विदेश व्यापार नीति के संबंधित प्रावधानों में बदलाव कर दिया गया है। हाथ धोने के अल्कोहल आधारित सेनिटाइजर का निर्यात प्रतिबंधित होने से घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ जाएगी।