लंदनः ब्रिटिश क्रिकेटर एवं इग्लैंड की विश्वकप विजेता टीम के कप्तान बयान मोर्गन ने क्रिकेट के टी-10 फॉर्मेट को ओलंपिक में शामिल करने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि इसका पूरा टूर्नामेंट 10 दिन के अंदर समाप्त हो जाएगा और दर्शक काफी रोमांचित होंगे।

33 वर्षीय मोर्गन ने कहा कि ओलम्पिक में टी-10, टी-20 वनडे या टेस्ट के मुकाबले सबसे बेहतर फॉर्मेट कहेगा। यह ओलम्पिक या राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि पूरा टूर्नामेंट 10 दिनों में पूरा हो जाएगा। मोर्गन ने कहा कि 8-10 दिन का टूर्नामेंट दर्शकों को भी आकर्षित करेगा।

आपको बता दें कि 1900 के ओलम्पिक और 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट खेला गया था,  लेकिन इसके बाद से यह बहु-खेल आयोजनों का हिस्सा नहीं रहा है। साल 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
क्रिकेट का टी-20 इस समय दुनिया का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है जबकि टी-10 को भी आजमाया जा रहा है। कुछ समय पहले अबु धाबी में टी-10 टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था जिसमें मोर्गन ने दिल्ली बुल्स टीम की कप्तानी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here